हिसार : जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने किए डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय
स्थित डाक्टर अंबेडकर प्रतिमा पार्क पहुंचकर भारतीय संविधान के शिल्पकार और महान सामाजिक
सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर
की प्रतिमा को पुष्प अंजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बार के प्रधान संदीप बूरा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर एक महान नेता, सामाज सुधारक
और भारत के संविधान के शिल्पकार थे। उनके जीवन का संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और
समाज में समानता की स्थापना के लिए किया गया योगदान उन्हें इतिहास में एक विशेष स्थान
दिलाता है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर के योगदान और उनके आदर्शों को याद
किया और डॉ. अंबेडकर के सामाजिक सुधार और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा
की।
बार एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों और उनके द्वारा दिखाए गए
मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर हिसार बार के सचिव समीर भाटिया, सह सचिव
सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, बंसीलाल गोदारा, शीतल कुमार शीला, मुकेश
शर्मा, स्वेता शर्मा, आशा बाल्यान, बजरंग इंदल, दिकशेष जाखड़, ललित बैनीवाल, ओमप्रकाश
बैनीवाल, छोटूराम वर्मा सहित काफ़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर