झज्जर की महिलाओं की यूपी के बुलंदशहर में होती थी लिंग जांच

--स्वास्थ्य विभाग झज्जर की टीम ने बुलंदशहर में किया अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़

-बुलंदशहर के एक घर में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से हो रही थी अवैध भ्रूण लिंग जांच

झज्जर, 12 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग झज्जर की पीएनडीटी टीम ने उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर में अवैध रूप से चल रहे लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। बुलंदशहर के इस ठिकाने पर झज्जर जिला से भी गर्भवती महिलाओं को ले जाकर अवैध रूप से लिंग जांच का धंधा किया जा रहा था। झज्जर की पीएनटी टीम ने 28 हजार रुपये में फर्जी ग्राहक भेज कर गिरोह के सदस्यों को काबू किया।

जिला समुचित प्राधिकरण झज्जर को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोई अवैध भ्रूण लिंग जांच गिरोह सक्रिय है। इस ग्रहण के सदस्य झज्जर और आसपास की महिलाओं से मोटी रकम लेकर भ्रूण लिंग जांच करते हैं। झज्जर जिला सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने शनिवार को बताया कि सूचना की पुष्टि के लिए एक टीम गठित की गई। इस टीम में पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, डॉ. बसंत कुमार दूबे, डॉ. बिनिका व विनोद कुमार शामिल रहे।

स्वास्थ्य विभाग झज्जर कि इस टीम के साथ झज्जर पुलिस से महिला हेड कांस्टेबल रीना और दीपक भी शामिल किए गए। झज्जर झज्जर की टीम ने बुलन्दशहर की पीसीपीएनडीटी टीम से संपर्क किया।

बुलंदशहर की टीम से डॉ. प्रवीण कुमार व डॉ. गौरव सक्सेना को मिलकर संयुक्त टीम तैयार की गई। इस टीम ने एक महिला को मिथ्या ग्राहक के रूप में तैयार किया। इस ग्राहक के पति की गुप्त सूचक द्वारा दिए गए फोन नंबर पर एजेन्ट प्रविन्दर से बातचीत करवाई गई। एजेन्ट प्रविन्दर ने मिथ्या ग्राहक के पति से 28 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय किया और 11 अप्रैल को स्याना अड्डा बुलन्दशहर के पास आकर सम्पर्क करने को कहा।

टीम ने बुलन्दशहर आकर मिथ्या ग्राहक की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। स्याना अड्डा पर प्रविंदर ने मिथ्या ग्राहक के पति सोमवीर से 28000/-रू लिये। उसने एक दूसरे एजेंट अजय को यहां बुलाया। उसको पैसे दिए और एजेंट अजय मिथ्या ग्राहक को अपनी बाइक पर बैठा आवास विकास प्रथम कॉलोनी बुलन्दशहर की एक घर में ले गया।

थोड़ी देर में एक अन्य एजेंट शिवम वहां एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर आया और उस घर में पहले से मौजूद विवेक नाम के व्यक्ति ने मिथ्या ग्राहक का अल्ट्रासाउंड किया। उसने मिथ्या ग्राहक खूब बताया कि उसके गर्भ में लड़का है। इसके बाद एजेन्ट अजय मिथ्या ग्राहक को स्याना अड्डा ले आया। वहां आने के बाद मिथ्या ग्राहक ने वहां मौजूद पीएनडीटी टीम को हाथ से इशारा किया जिसके बाद वहां मौजूद टीम ने एजेन्ट अजय व एजेन्ट प्रविन्दर को काबू कर लिया। फिर जहां अल्ट्रासाउंड किया गया था उस घर के बाहर खड़ी टीम ने मौके से एजेन्ट शिवम व अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर विवेक को पकड़ लिया। टीम ने विवेक से दस हजार रुपये व अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की। दो एजेन्टों को पकड़ने में हुई अफरा-तफरी का फायदा उठाकर उस मकान में किराए पर रहने वाली महिला विशाखा शर्मा 18000 रुपये लेकर फरार हो गई।

पूछताछ करने पर विवेक ने टीम को बताया कि यह अल्ट्रासाउंड मशीन एजेन्ट शिवम लेकर आया था और यह मशीन अमित नामक व्यक्ति की है। टीम के कहने पर विवेक ने अमित को फोन करके पास में ही एक जगह पे अल्ट्रासाउंड मशीन देने के लिए बुलाया। फिर विवेक की मदद से टीम ने अमित को भी पकड़ लिया जो इस गिरोह को चला रहा था। टीम ने सभी पाच आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और मामला दर्ज करवाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर