हिसार रोडीज़ व सिरसा साइक्लिस्ट्स ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत हिसार रोडीज़
दी साइकिलिंग क्लब और सिरसा साइक्लिस्ट्स ने मिलकर 100 किलोमीटर साइक्लोथॉन का आयोजन
किया। इस साइक्लोथॉन में हिसार से 15 और सिरसा से पांच साइक्लिस्ट्स ने भाग लिया और
स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। ये आयोजन हिसार जिंदल चौक से फतेहाबाद और वापिस
हिसार तक किया गया।
हिसार रोडीज़ दी साइकिलिंग क्लब की तरफ से डॉ. अरुण ने बताया कि साइक्लोथॉन
में शशि बलोदा, निखिल, डॉ. संजीव, मनोज, संजय नार्निया, तुषार, आदित्य, वैभव सप्रा,
सुभाष वर्मा, मनीष वर्मा, मनीष मूंड, पवन मीना, अंकित, गौरव गर्ग, गौरव शर्मा, डॉ.
नीरव जैन सहित कई साइक्लिस्ट्स ने हिस्सा लिया और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने
का प्रयास किया। इस इवेंट की खास बात यह रही कि महज 12 वर्षीय कबीर ने भी इसमें भाग
लिया और 20 किलोमीटर साइक्लिंग पूरी कर सभी को प्रेरित किया। उनकी हिम्मत और जज़्बे
को सभी साइक्लिस्ट्स ने सराहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में शशि बलोदा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने सपोर्ट
वाहन उपलब्ध कराकर सभी साइक्लिस्ट्स को सुविधा दी। यह वाहन पूरे रूट पर सवारियों की
सहायता के लिए चलता रहा, जिससे किसी भी जरूरतमंद साइक्लिस्ट को तुरंत मदद मिल सके।
डॉ अरुण ने बताया कि रोजाना कम से कम 30 मिनट साइक्लिंग करना सेहत के लिए बेहद
फायदेमंद है। इससे शरीर स्वस्थ रहता है, दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है और मानसिक
तनाव से भी राहत मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया
मूवमेंट’ के तहत इस तरह के आयोजनों
का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। हिसार रोडीज़
और सिरसा साइक्लिस्ट्स ने इस साइक्लोथॉन के जरिए साइक्लिंग को बढ़ावा देने और इसे दैनिक
जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर