विकास कार्यों की बैठक में अनुपस्थित मिले अधिकारी, जिलाधिकारी ने की वेतन रोकने की कार्यवाही
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

जालौन, 18 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास कार्यों और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता हिमांशु नेगी और बेतवा नहर प्रथम धर्म घोष व द्वितीय सीपी सिंह की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया और उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और प्रभावी तरीके से होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय पर अपलोड करें और लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर पूरा करने का आदेश दिया।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, डीसीएनआरएलएम महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीडीओ निशांत पाण्डेय, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, डीएसटीओ नीरज चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा