हिसार : सडक़ सुरक्षा से जुड़े मसलों पर मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करें अधिकारी: अनीश यादव

जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में दिए निर्देश

हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग,

लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी सडक़ सुरक्षा से जुड़े मसलों

पर मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करें, क्योंकि किसी भी विभाग की लापरवाही से सड़क

दुर्घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उपायुक्त अनीश यादव गलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों

को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने हिट एंड रन के मामलों में सभी संबंधित

विभागोंके अधिकारियों को त्वरित व सख्त से

सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने

वाले हर फेटल केस की समीक्षा की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं के पीछे की वजहों का विश्लेषण

कर उचित सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए

सडक़ों की हालत सुधारना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना अनिवार्य है। बैठक

में उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि सडक़ सुरक्षा के लिए रोड मार्किंग,

स्पीड ब्रेकर और संकेतक बोर्ड जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जाएं। उन्होंने

सेक्टर 9-11 एंट्री रोड जंक्शन पर स्पीड टेबल ब्रेकर बनाने, एनएच-9 स्थित चौधरीवास

गावड मोड़ पर अवैध कट बंद करने और अग्रोहा, लांधड़ी टोल व गढ़ी गांव के पास राष्ट्रीय

राजमार्ग की कमियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को

अपने क्षेत्र में सडक़ों का निरीक्षण कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक में वन विभाग को भी विशेष निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जिला वन अधिकारी

रोहताश बिरथल को नियमित रूप से पेड़ों की ट्रीमिंग करवाने के निर्देश दिए, ताकि सडक़ों

पर पेड़ों की वजह से यातायात में बाधा न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा

कि वन विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने में किसी विभाग को अनावश्यक

देरी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग ने बैठक में पास हुए एजेंडे के

बावजूद काम में लापरवाही बरती, तो संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।सडक़ सुरक्षा को लेकर नगर निगम भी पूरी सतर्कता बरत

रहा है। बैठक में एएसपी प्रतीक गहलोत, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ.

वेदप्रकाश बैनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, जीएम रोडवेज

डॉ. मंगल सेन, डीएसपी रविंद्र कुमार, जिला न्यायवादी दीपक लेघा, आरटीए संजय बिश्रोई,

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जतिन खुराना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित

रहे। सभी अधिकारियों को सडक़ सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत

करने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर