हिसार : एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाने का निर्णय निंदनीय : यूनियन

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी की बैठक का

आयोजन

हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी

मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी ने कौशल रोजगार निगम के अधीन लगे कर्मचारियों

को हटाए जाने की निंदा की है। इस संबंध में यूनियन की जिला कमेटी की बैठक बुधवार को

यूनियन कार्यालय में जिला प्रधान सतबीर सुरलिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन

जिला सचिव राजेश नलवा ने किया।

बैठक में यूनियन की सभी ब्रांचों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कौशल रोजगार

निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा को लेकर पत्र जारी करने की मांग

की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सतबीर सुरलिया व अन्य वक्ताओं ने कहा

कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों

को सेवा सुरक्षा का वायदा किया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कौशल रोजगार निगम के आधीन

5 साल से कम सेवा अवधि वाले कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार

के इस निर्णय का यूनियन कड़ा विरोध करती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वो अपने

वादे के अनुसार कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा

प्रदान करे और इसको लेकर पत्र जारी करे। उन्होंने कहा कि यदि सिंचाई विभाग में कौशल

रोजगार निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों को हटाया गया तो यूनियन इसको लेकर कड़ा कदम

उठाने को मजबूर होगी।

बैठक में जिला चेयरमैन जगदीश चंद्र, जिला वरिष्ठ उपप्रधान बृजलाल, शहरी ब्रांच

प्रधान सुरेश डाबला, आदमपुर ब्रांच प्रधान विजय भादू, गुजवि ब्रांच प्रधान रामनिवास

पाली, महासंघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान मुनीराम निनानिया, ब्रांच सचिव इंद्राज फौजी,

अमरजीत व प्रदीप कुमार, शहरी ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कुमार मैय्यड़, जयबीर, विनोद

सातरोड, सुरज, ईश्वर डाबला, राजेश नागर, मुकेश तलवंडी व जय सिंह गिल सहित अनेक पदाधिकारी

मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर