शिमला, 01 जनवरी (हि.स.)। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाली वॉलीबाल (पुरुष) सीनियर नेशनल खेल प्रतियोगिता की टीम के लिए 26 दिसंबर को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में हुए ट्रायल रद्द कर दिए गए हैं।
यह प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित की जानी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नए ट्रायल एडहॉक कमेटी वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पर्यवेक्षक एवं चयनकर्ता नियुक्त होने के उपरांत करवाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला