वृद्धजन सम्मान समारोह 2024 का आयोजन

अजमेर, 13 अक्टूबर( हि.स.)l सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर द्वारा आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में पाँच सौ से अधिक सदस्यों की उपस्थिति में वृद्धजन सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गयाl समारोह के विशिष्ट अतिथि के तौर पर बाल किशन देबाना एवं सौरभ गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र पर माला पहना कर दीप प्रज्वलन किया। ईश्वर वंदना प्रेरणा गौड़ व बीना रानी ने सामूहिक रूप से करवाया। ॐ,हास्य, एवं ताली वादन भंवरलाल टाक द्वारा बहुत उत्तम तरीके से करवाने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया l संस्था के महासचिव के. के. गौड़ ने संस्था का परिचय कराते हुए कहा कि बहुत सी नयी गतिविधियों के साथ संस्था दिन प्रतिदिन प्रगति कर रही है।गौड़ ने आगे बताया कि किसी भी सदस्य के बेटा बेटी, पोता पोती, नाती नातिन ने यदि कोई राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हासिल करी है तो संस्था उन्हें सम्मानित करेगी।इसी कड़ी में एक सम्मान आज भी होना है।गौड़ ने अतिथियों का आदर सत्कार करते हुए सभी का आभार प्रकट किया l

वृद्धजन सम्मान के तहत 90 वर्ष के 13 सदस्यों का एवं 80 वर्ष के 45 सदस्यों को माला, अपर्णा,साफा प्रशस्तिपत्र, श्रीफल आदि से सम्मानित किया गया l व्हीलचेयर व बैसाखी पर आये वरिष्ठों का सम्मान करते हुए सबकी आंखें नम हो गई। इसके अलावा समारोह में 39 लिटिल भामाशाह का भी मोमेंटो, साफा, माला, अपर्णा पहना कर सम्मान किया गया l आज का मुख्य आकर्षण संस्था के सदस्य भवानी सिंह की पुत्री वायुसेना में सकुडर्न लीडर स्वाति सिंह राठौड़ एवं उनके पति मेजर वैभव सिंह राजावत का भी अध्यक्ष जे. पी. शर्मा एवं महासचिव के. के. के गौड़ ने मोमेंटो माला, अपर्णा पहना कर स्वागत किया l मंच के माध्यम से इनकी कई उपलब्धियों के बारे जानकारी दी गई जैसा कि 72 वे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में प्रथम महिला के रूप में परेड का नेतृत्व किया l भारत चीन सीमा पर चिनूक हेलिकाप्टर उड़ान भरने वाली प्रथम दो महिलाओं में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया l संस्था के सदस्य जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठजन खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां रही उनको भी सम्मानित किया गया l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर