घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से वृद्धा की जिंदा जलकर मौत

कानपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में एक छप्पर के बने घर में रहने वाली वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय वृद्धा घर में अकेली थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की हड़ताल में जुट गई।

महाराजपुर के डॉक्टर फॉर्म मजरा डोमनपुर गांव की रहने वाली 65 वर्षीय फूलकुमारी अपने बेटे और पति के साथ रहती थी। शनिवार देर रात अलाव जलाते समय अचानक छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय उनके पति गोवर्धन निषाद रिश्तेदार के घर गए हुए थे। बेटा खेत की रखवाली करने गया था।

घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में वृद्धा की जलकर मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

   

सम्बंधित खबर