80 वर्षीय बुजुर्ग ने पत्नी पर कीमती सामान चोरी करने और धमकाने का लगाया आरोप, एफआईआर

शिमला, 11 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला के छोटा शिमला क्षेत्र में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के खिलाफ घर से कीमती सामान चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस थाना छोटा शिमला ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार शिकायतकर्ता नई दिल्ली का मूल निवासी औऱ वर्तमान में छोटा शिमला में रह रहा है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी उम्र करीब 80 साल है और उनकी सेहत बहुत खराब है। हाल ही में वह छह बड़े ऑपरेशन करवा चुके हैं और डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों के चलते भारी दवाओं पर निर्भर हैं।

बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी उनसे करीब 12-13 साल छोटी हैं और दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से गंभीर मतभेद चल रहे हैं। उनकी पत्नी ने उन्हें लगभग अकेला छोड़ दिया है और बार-बार धमकी देती हैं कि वह उन्हें खत्म करके उनकी करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा कर लेंगी। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी को करीब 10-12 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और लगभग 4 करोड़ रुपये नकद दिए हैं।

पत्नी पर महंगे सामान चोरी करने का आरोप

शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पहले भी बिना उनकी अनुमति के ट्रक भरकर महंगे फर्नीचर, कालीन, पेंटिंग और अन्य बेशकीमती सामान पंजाब में रह रहे उनके बेटे के घर भिजवा चुकी हैं। हाल ही में जब उन्होंने इस मुद्दे पर पत्नी से बात की तो उनकी पत्नी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उन्हें सबक सिखाएंगी।

पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप

बुजुर्ग ने शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी ने खुलेआम धमकी दी कि वह उन्हें जेल भिजवाएंगी और उनकी पूरी संपत्ति पर कब्जा कर लेंगी। शिकायतकर्ता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

शिमला पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर थाना छोटा शिमला में आईपीसी की धारा 380 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर