प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा मंदिर में की पूजा-अर्चना, देश के सुख-समृद्धि की मनोकामना की
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। गंगा के शीतकालीन वास मुखवा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीर्थ पुरोहितों ने अभिवादन किया। मुखवा स्थित गंगा मंदिर में प्रवेश से पहले उन्हें पुष्पहार पहनाया गया। मंदिर के गर्भगृह में तीर्थ पुरोहितों ने श्रीसुक्त से गंगा मूर्ति का अभिषेक करवाने के बाद गंगा लहरी के दिव्य मंत्रों से पूजा-अर्चना करवाई। गंगा आरती के साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के सुख और समृद्धि की मां गंगा से प्रार्थना की।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सुरेश सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना के साथ ही मां गंगा को भोग-प्रसाद भी चढ़ाया। मुखवा स्थित गंगोत्री मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री हर्षिल में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न अभियानों का भी शुभारंभ करेंगे। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal