उमर अब्दुल्ला को एल. पी का अध्यक्ष चुना गया

जम्मू 10 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि विधायक दल की बैठक में उमर अब्दुल्ला को एल. पी का अध्यक्ष चुना गया है जिसका मतलब है कि उमर पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। उमर अब सहयोगी कांग्रेस से समर्थन पत्र प्राप्त करेंगे और फिर 49 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलेंगे। बैठक के बाद एन.सी मुख्यालय नवा.ए.सुभ कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. फारूक ने कहा कि एल. पी की बैठक में उमर को अध्यक्ष चुना गया है। बैठक में मौजूद एक एन. सी नेता ने बताया कि एन. सी कांग्रेस गठबंधन शनिवार तक सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।

उन्होंने कहा कल कांग्रेस की बैठक है और सबसे पहले उनका समर्थन हासिल कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने एकजुट रहने और लोगों के कल्याण के लिए काम करने तथा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ ली।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर