उमर को अपने मंत्रियों को रामबन, डोडा और किश्तवाड़ के बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश देना चाहिए : पवन शर्मा
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.) उमर अब्दुल्ला को अपने मंत्रियों को रामबन, डोडा और किश्तवाड़ के बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश देना चाहिए
जम्मू-कश्मीर में भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह किया है कि वे अपने मंत्रियों को रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दें, जहां बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम की वजह से आवश्यक सेवाओं की अनुपलब्धता और कनेक्टिविटी और बिजली में व्यवधान के कारण निवासियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
शर्मा ने कहा कि सरकार की सर्दियों की तैयारियां केवल कागजों पर ही हैं जबकि जमीनी हकीकत लोगों द्वारा झेली जा रही कठिनाइयों को दर्शाती है। कई यात्री और आगंतुक विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं, जिससे उनकी कठिनाई और बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रामबन, डोडा और किश्तवाड़ के निवासियों द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों के प्रति पूरी तरह से उदासीनता दिखाई है जो पर्याप्त कनेक्टिविटी के बिना फंसे हुए हैं और पानी और बिजली जैसी बुनियादी आवश्यक चीजों तक उनकी पहुंच नहीं है।
उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री ने कठोर सर्दियों के दौरान कश्मीर में मौजूद रहने की प्रतिबद्धता जताई है, इसलिए जम्मू क्षेत्र के इलाकों को हाशिए पर जाने से रोकना जरूरी है। चूंकि जम्मू केंद्र शासित प्रदेश का अभिन्न अंग है इसलिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी पूरे केंद्र शासित प्रदेश के कल्याण को सुनिश्चित करने तक फैली हुई है। शर्मा ने मुख्यमंत्री से बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने और जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों पर समान ध्यान सुनिश्चित करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता