संविधान दिवस पर एसएसपी ने दिलाई एकता-अखंडता की शपथ

मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अधिकारी एवं कर्मचारीगणाें को सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

एसएसपी ने संबोधन में कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ और उसी दिन इसे अंगीकृत किया गया। यह दिन देश के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी (प्रक्षिणाधीन), प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों, चौकियों और कार्यालयों में भी संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया व राष्ट्र की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर