मानवाधिकार दिवस पर घुमंतू समाज ने प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को दिया धन्यवाद

मानवाधिकार दिवस पर घुमंतू समाज ने प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को दिया धन्यवाद

जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मानव अधिकार दिवस के अवसर पर राजस्थान के ग्रामीण तथा राजधानी जयपुर में आजादी के बाद पहली बार घुमंतू ,अर्ध घुमंतू तथा विमुक्त जाति के गरीब नागरिकों के उत्थान के लिए विशेष अभियान चलाकर सम्मान के साथ बराबरी का हक दिलाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए इस योजना की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार का घुमंतू समाज के पंच पटेलों ने प्रस्ताव पारित कर घुमंतू समाज उत्थान के लिए किया जा रहे कार्यों को घुमंतू समाज के घर-घर पहुंचना का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। साथ ही सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आ रही परेशानियों पर विचार विमर्श किया गया एवं उनके निराकरण पर चर्चा की गई।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि सदियों से अपमान एवं बेसहारा जीवन जी रहे घुमंतू समाज में वास्तविक उत्थान की क्रांति भजनलाल सरकार के कार्य योजना के कारण ही आ पा आ रही हैं।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारीयों ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को असफल करने की साजिश कांग्रेस पार्टी लगातार कर रही हैं। लेकिन हम धन्यवाद देते हैं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का एवं उनकी टीम का जिनकी सटीक कार्य योजना के कारण घुमंतू समाज के अशिक्षित एवं अवसाद की मानसिकता में जी रहे गरीब नागरिकों को सरकार के अधिकारी ढूंढ ढूंढ कर स्थाई जीवन प्रदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। इसी दिशा में वर्तमान में 21 हजार पट्टे दिए जा चुके हैं और लगभग 50 हजार से अधिक पट्टे शीघ्र ही देने की योजना पर सरकार कार्य कर रही है। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में घुमंतू समाज ने जयपुर जिला कलक्टर डा़ जितेंद्र सोनी को धन्यवाद देते हुए सरकार से मांग की हैं कि जयपुर शहर में घुमंतू समाज की जो भी बस्तियां 10 वर्ष से पुरानी है। उन्हें यथा स्थान पर पट्टे दिए जाएं। उन्होंने जयपुर के जगतपुरा के लूणियावास स्थित रोपाड़ा तन की बस्तियों पर भू माफियाओं के अतिक्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि जयपुर की ऐसी कंई बस्तियां हैं। जहां पर स्थानीय प्रशासन से मिली भगत कर लंबे समय से बसे हुए घुमंतू समाज को डरा धमका कर उजाड़ा जा रहा है। सरकार को तुरंत घुमंतू समाज की रहने वाली बस्तियों का इस दिशा में सर्वे कर उन्हें वहीं पर पट्टे देने के कार्य की शुरुआत कर देनी चाहिए।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के दलित उत्पीड़न उन्मूलन समिति के प्रदेश संयोजक राजेंद्र चंदोलिया ने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान के दूरराज इलाकों में घुमंतू समाज के भाई बहनों के साथ जातिवाद के चलते दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता था। अब भाजपा सरकार के समग्र प्रयास के चलते इस समाज को सम्मान की नजरों से देखा जाने लगा हैं।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के घुमंतू प्रभाग के प्रदेश प्रभारी अंतर नाथ सपेरा ने सरकार से मांग की है कि वर्तमान में सरकार द्वारा घुमंतू समाज के हित में चलाए जा रहे कार्यक्रम को लगातार चलाया जाना चाहिए। क्योंकि आजादी से पूर्व से दासता के जीवन को जी रहे घुमंतू समाज को बराबरी का हक दिलाने के लिए लंबे समय तक कार्य करना जरूरी है। वरना इस अभियान का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। प्रस्ताव में हस्ताक्षर करने वालों में भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के आदर्श नगर विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बना, मालपुरा अध्यक्ष गोगा बावरी ,जयपुर जिला संयोजक प्रेम कोली, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रोड़ी देवी बावरी,वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव बेनीवाल, पप्पू नाथ, प्रहलाद नाथ, रामधन मीणा, अफसाना, अमित कुमार, जगदीश, कालीदेवी बावरी , सीता देवी, आदि वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। साथ ही शीघ्र ही एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिल धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति भेंट करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर