लग्जरी बस से 1829.88 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया के कदवा थानान्तर्गत लग्जरी बस से कुल 1829.88 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ 02 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को नवगछिया एसपी कार्यालय से दी गई।

नवगछिया एसपी के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलायी जा रहे अभियान के क्रम में कदवा थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी बस में काफी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष कदवा के नेतृत्व में एसएच-58 नवगछिया-चौसा मुख्य सड़क पर सघन वाहन जॉच प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में नवगछिया जीरो माईल की ओर से आती हुई बस रजि० नं०-बीआर 01पीसी 9974 को रोककर तलाशी लेने पर उक्त बस से कुल-204 पेटी में बंद 375 एम०एल० का 4488 बोतल एवं 180 एम०एल० का 816 बोतल कुल मात्रा 1829.88 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही नरेश राम और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ के क्रम अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये बस मालिक के कहे अनुसार पश्चिम बंगाल के दालकोला से शराब लोड कर पटना पहुँचाने जा रहे थे। इस संदर्भ में कदवा थाना में नरेश राम, अंकित कुमार एवं अन्य के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर