गोरखपुर की 299 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त

गोरखपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जिले में 299 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। इन पंचायताें के प्रधानाें का सम्मानित किया गया। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और बांसगांव के विधायक डॉ. विमलेश पासवान के हाथों सम्मान पाकर इन गांवों के प्रधान शनिवार को उत्साह से लवरेज दिखे। एडी हेल्थ डॉ. बीएम राव, सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे और डीटीओ डॉ. गणेश यादव समेत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम प्रधानों ने संकल्प लिया कि वह गोरखपुर को टीबी मुक्त बनाने में योगदान देंगे। शासन के निर्देश पर 24 मार्च को पड़ने वाले विश्व टीबी दिवस संबंधी यह आयोजन एनेक्सी भवन सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर