
अलीपुरद्वार, 03 अप्रैल (हि. स.)। मदारीहाट थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सरफराज खान है। एसडीपीओ प्रशांत देवनाथ ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
एसडीपीओ प्रशांत देवनाथ ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मदारीहाट के रंगालीबाजना इलाके में सरफराज खान के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से 864 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद सरफराज खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। आरोपित से पूछताछ में कई नाम सामने आये है। सभी की तलाश शुरु हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार