एक देश एक चुनाव की योजना भी जल्द ही लागू की जाएगी : ए के शर्मा

जौनपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में मंगलवार को जौनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव रोज सुबह उठकर सरकार के खिलाफ नया मुद्दा ढूंढ़ते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग जनसेवा में लगे थे, तब अखिलेश यादव मास्क पहनकर बंद कमरे में बैठे थे।

एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर सपा प्रमुख के सवालों का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही वन नेशन वन पावर ग्रिड और वन नेशन वन राशन कार्ड जैसी योजनाएं लागू कर चुके हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि एक देश एक चुनाव की योजना भी जल्द ही लागू की जाएगी।

वक्फ संशोधन के मुद्दे पर मंत्री ने अखिलेश यादव की सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा पर कटाक्ष किया। शर्मा ने कहा कि सभी को कोर्ट जाने का अधिकार है लेकिन सपा प्रमुख यह सब मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के लिए कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव मुस्लिम समुदाय को डराकर वोट हासिल करना चाहते हैं। इससे पहले उन्होंने भाजपा के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर