
संभल, 21 मार्च (हि.स.)। जिले की चंदौसी में विनिमय क्षेत्र से नक्शा पास न कराने पर पांच दुकानों पर शुक्रवार को बुलडोजर चला है।
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीओ ऑफिस के सामने पड़ी जगह विनिमय क्षेत्र की संपत्ति पर पूर्व में एसडीएम ने कब्जा हटवाया था। परंतु इन लोगों ने फिर बिना परमिशन के कब्जा कर लिया। एसडीएम कोर्ट से इनको नोटिस दी गई, लेकिन नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इसलिए आज इन पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक