हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर महम से नरमा कपास लेकर पंजाब के सरदूलगढ जा रही पिकअप गाड़ी का हिसार बाईपास के पास टायर फट गया। इससे पिकअप में सवार 6 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर हांसी पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने नागपुर निवासी 40 वर्षीय पाली को मृत घोषित कर दिया जबकि हादसे घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है। नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक पाली के भाई जैला राम ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम को सात बजे के करीब वह महम के पास से नरमा कपास को अपनी पिकअप गाड़ी में भर कर उसे बेचने पंजाब जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इनमें से तीन गाड़ी के कैबिन में और दो लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे। जैला राम ने बताया कि जैसे ही वह हिसार बाइपास पर पहुंचे तो अचानक से चलती गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क पर पलट गई जिससे गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोटें लगी। उन्होंने बताया कि राहगीरों ने गाड़ी पलटने की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान पाली की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पाली कपास से भरी गाड़ी के ऊपर बैठा था और जैसे ही गाड़ी पलटी तो पाली का सिर सड़क पर जा टकराया और वह बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने से पाली की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल है। इनमें से तीन को गहरी चोट लगी है और दो को हल्की चोट लगी है। मृतक पाली विवाहित था और उसके दो बच्चे है। मृतक पाली और उसका भाई जैला राम नागपुर के रहने वाले है जबकि अन्य घायल पंजाब के रहने वाले हैं। सभी मिलकर नरमा कपास खरीदने व बेचने का कार्य करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर