मोटरसाईकिल के आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, 3 घायल 

बेतिया, 2 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित लौरिया रोड पर वैकुंठवा माई स्थान के समीप गुरुवार की शाम दो बाईकों के आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई,जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। मृतक लौरिया थाना क्षेत्र के पंडापट्टी गांव निवासी भीखू पाण्डेय हैं। जख्मी में पंडा पट्टी गांव निवासी रूप नारायण पांडेय व शेरवा देवराज गांव निवासी अफसर अली व उसकी मां मेहरुनेशाके है।

घटना की सूचना पर पहुंची रामनगर थाना की 112 की टीम ने उनको ईलाज के लिए पीएचसी में पहुंचाया,जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डा मिथिलेश ने भीखू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रूप नारायण पाण्डेय को आई गंभीर चोटों को देखते हुए उसको बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। बाकी दोनों का ईलाज किया जा रहा है।

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा मिथिलेश कुमार ने बताया कि घायलों के सिर व शरीर में चोट आई हैं। इस संबंध में बताया जाता है कि अफसर अली बाईक से अपनी मां के साथ रामनगर बाजार से अपने गांव लौट रहा था। वही भीखू पांडेय व रूपनारायण पांडेय लौरिया की तरफ से एक बाईक पर सवार होकर रामनगर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान गति पर नियंत्रण नहीं होने के कारण दोनों बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर