जहरीली शराब पीने से आज एक और व्यक्ति की उपचार के दाैरान मौत
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
बिलासपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से चार दिनों के भीतर 9 लाेगाें की मौत हो गई है। मृतक पवन कश्यप को एक दिन पहले सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर ने आज रविवार काे बताया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हुई है। मौत की असल वजह का खुलासा बिसरा रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है।
परिजनों ने बताया कि, चुनाव के दौरान आसानी से शराब उपलब्ध होने की वजह से यह स्थिति बनी है। जिला प्रशासन और पुलिस की जांच को लेकर असंतोष जताया। मृतक के रिश्तेदारों ने मुआवजे की मांग की है। मामले को दबाए जाने की स्थिति में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी जा रही है। अभी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें से एक काे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। लोफंदी का रहने वाला पवन कश्यप जो शराब का सेवन कर घर पहुंचा। उसकी अचानक तबीयत खराब हुई। 8 फरवरी को हेल्थ सेंटर लोफंदी के अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स भेज दिया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi