हिसार:आंधी में टूटे पेड़ से बचकर निकल रहे हुए हादसे का शिकार,एक की मौत
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल, केस दर्जहिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव भाटला के समीप आंधी की वजह से टूटकर सड़क पर गिरे पेड़ से बच कर निकल रहे बाइक सवारों को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों व राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों महजत निवासी 53 वर्षीय सत्तीया को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।नागरिक अस्पताल में मौजूद महजत गांव के सरपंच दीपक ने बताया कि सत्तीया व नरेश कुतुबपुर गांव स्थित एक खंभा फैक्ट्री में काम करते थे और शुक्रवार शाम को ड्यूटी समाप्त कर अपने बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव महजत लौट रहे थे। भाटला गांव के पास हांसी बरवाला रोड पर आंधी की वजह से टूटकर सड़क पर गिरे पेड़ से बच कर निकलने के लिए जैसे ही उन्होंने बाइक को दाहिने तरफ घुमाया तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों बाइक सवार बाइक से उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सत्तीया को मृत घोषित कर दिया जबकि नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। सत्तीया के भाई ने बताया कि सत्तीया व नरेश पिछले एक साल से ढाणी कुतुबपुर में खंभा निर्माण फैक्ट्री में काम कर रहे थे। रोजाना दोनों बाइक पर सवार होकर आते जाते थे। मृतक सत्तीया के दो बच्चे हैं जिनमें बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा महजत गांव में सैलून चलाता है। सत्तीया परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर