हिसार : एचएयू में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

एक न्यायिक हिरासत में, दूसरा दो दिन के रिमांड परहिसार, 12 मार्च (हि.स.)। हिसार सदर पुलिस ने एचएयू में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई 20 लाख की ठगी मामले में नामजद आरोपी सहित दो को गिरफ्तार किया है। इनमें बुगाना निवासी नसीब और विजय सूरा शामिल है। जांच अधिकारी एएसआई विक्रम ने बुधधार काे बताया कि इस संबंध में सदर थाना में 11 जुलाई 2024 को गांव शिकारपुर निवासी सतीश ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार आरोपी नसीब सहित चार नामजद आरोपियों पर एचएयू में नौकरी के नाम पर 20 लाख रुपये ठगने का आरोप है, जिस पर सदर पुलिलस ने केस दर्ज किया था। सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह जून 2021 में बुगाना निवासी अजय और नसीब से एक फ्लेक्स की दुकान पर मिला। वहां आरोपी नसीब और अजय ने कहा कि उनकी बहुत जान पहचान है वे उन्हें सरकारी नौकरी पर लगवा देंगे। जुलाई माह में आरोपियों ने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया और कहा कि यह एचएयू के वीसी का रिश्तेदार है और 15-15 लाख रुपये में दोनों को एचएयू में नौकरी लगवा देगा और एडवांस के रूप में 20 लाख रुपए ले लिए। साथ ही व्हाट्सएप पर दोनों के कागजात भी ले लिए। कुछ दिनों बाद शिकायतकर्ता के भाइयों को ज्वाइनिंग लेटर दिए और विभाग द्वारा वेरिफिकेशन का नाम लेकर 10-11 महीने निकाल दिए। शिकायतकर्ता द्वारा एचएयू के प्रशासनिक कार्यालय से संपर्क करने पर उन्हें पता चला कि सभी ज्वाइनिंग लेटर झूठे है। इस पर इन्हें ठगी का अहसास हुआ। जांच अधिकारी एएसआई विक्रम ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करके जांच करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों नसीब और विजय सूरा को गिरफ्तार किया है। नसीब मामले में नामजद आरोपी है और विजय सूरा की इस ठगी मामले में संलिप्तता पाई गई है। आरोपी विजय सूरा को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि नसीब दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर