नेपाल में राजतंत्र समर्थकों ने भवन में लगाई गई आग, पत्रकार की मौत
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

काठमांडू, 28 मार्च (हि.स.)। नेपाल की राजधानी काठमांडू के तिनकुने इलाके में शुक्रवार को राजतंत्र समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान एक बहुमंजिली इमारत में आग लगा दी। इस दौरान एक टीवी चैनल के कैमरामैन की झुलस कर मौत हो गई।
एवेन्यूज टीवी के कैमरामैन सुरेश रजक आज के राजतंत्र समर्थक आंदोलन को कवर करने के लिए वहां मौजूद थे। चैनल के संपादक शिव दहाल ने बताया कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का दृश्य अपने कैमरे में कैद करने के लिए एक भवन की छत पर मौजूद थे। कुछ देर में ही प्रदर्शनकारियों ने उसी भवन में पहले तोड़फोड़ की और फिर बाद में उसमें आग लगा दी। काठमांडू के एसएसपी विश्व अधिकारी ने बताया कि छत से उतरने के दौरान आग में झुलसकर उनकी मौत हो गई। टीवी चैनल के मालिक भास्कर राज कर्णिकार ने बताया कि ये बहुत ही दुखद घटना है और पुलिस को समय पर सूचना देने के बाद भी उसे नहीं बचा पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास