अदालत परिसर से पेशी के दौरान फरार एक लाख का इनामी गिरफ्तार

--आठ साल पहले साली की कर दी थी हत्या

गाजियाबाद, 28 फ़रवरी (हि.स.)। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आठ साल पहले अपनी साली की हत्या करने के मामले में एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह वर्ष 2023 में अदालत में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

पूछताछ में आरोपित नौशाद ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है और उसने कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम सीखा था। 13 अगस्त को नौशाद ने अपनी साली की अपने घर पर हत्या कर दी थी। जिसमें वह जेल चला गया था। जेल से न्यायालय में पेशी के दौरान वह सिपाहियों को चकमा देकर भाग गया था। पेशी से फरार होने के बाद नौशाद दिल्ली गया और वहां से ट्रेन द्वारा मुम्बई चला गया। मुम्बई में फलों की मण्डी में मजदूरी करने लगा और बान्द्रा की झुग्गी मे रहने लगा। वहाँ पर करीब 6-7 माह काम करने के बाद दिल्ली आया और गौतमपुरी बदरपुर में रहने लगा।

नौशाद ने यह भी बताया कि उसने कम्प्यूटर का काम सीख रखा था। वह नेहरू पैलेस दिल्ली में कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम करके अपना गुजारा कर रहा था। फरारी के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए नौशाद अपने किसी भी रिश्तेदारों या जानने वालों से कोई सम्पर्क नहीं रखा था। नौशाद निवासी लोक प्रिय विहार थाना खोडा का निवासी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर