वन नेशन, वन इलेक्शन: हमीरपुर के देश राज शर्मा बने जिला संयोजक

हमीरपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ अभियान को मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाते हुए हमीरपुर जिले से पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता देश राज शर्मा को जिला संयोजक नियुक्त किया है। प्रदेश स्तर पर सभी जिलों में संयोजक नियुक्त किए गए हैं जो जिला स्तर से जानकारी एकत्रित कर इसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएंगे।

भाजपा का यह कदम ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह विचार भारतीय लोकतंत्र के लिए दूरगामी परिणाम लाने वाला हो सकता है, जिसमें आर्थिक लाभ, समय और संसाधनों की बचत, तथा राजनीतिक स्थिरता जैसे कई फायदे निहित हैं।

जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से न केवल चुनावी खर्चों में कमी आएगी, बल्कि लगातार चुनावी प्रक्रिया से होने वाले विकास कार्यों में रुकावट को भी समाप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल देश में राजनीतिक स्थिरता और विकास की गति को और भी सुदृढ़ करेगी।

उन्होंने बताया कि जिला संयोजक देश राज शर्मा अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता के बल पर जिला स्तर पर अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करेंगे और जमीनी स्तर की जानकारी एकत्रित कर इसे प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाएंगे।

गौरतलब है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का है, जिससे बार-बार चुनाव कराने से बचा जा सके और विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। भाजपा इस विचार को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर संवाद और चर्चा को बढ़ावा दे रही है, जिससे इस पर सर्वसम्मति बनाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर