नगांव (असम), 16 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत कठियातली में तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
नगांव पुलिस ने शनिवार को बताया है कि मृतक की पहचान स्कूटी सवार अश्विनी गायन के रूप में हुई है। इस बीच, बाइक सवार को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक (एएस-02एयू- 5452) और स्कूटी (एएस-02एस- 4898) को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



