जंगली हाथी के हमले में एक की मौत

तिनसुकिया (असम), 14 मई (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के दिगबोई इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि दिगबोई थाना अंतर्गत लखीपथार शिरीग मामरनी गांव में पहुंचे जंगली हाथी ने घर से बाहर निकले नित्य सोनवाल पर अचानक हमला कर दिया, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने लखीपथार आंचलिक वन विभाग से जंगली हाथियों के झुंड से निजात दिलाए जाने की मांग की है। मृतक लखीपथार रेंज अंतर्गत वन विभाग के नर्सरी में अस्थाई रूप से कम कर रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर