
नवादा,15 मार्च (हि.स.)।जिले में नारदीगंज थाने के चरणचातर गांव में शनिवार को घर से बुलाकर एक युवक की हत्या के नियत से गोली मार दी गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेजा गया है।
घायल युवक के पिता यदुनंदन चौहान ने बताया कि उनके पुत्र को गांव के ही 4 युवको ने घर से बुलाकर गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया ।घायल होने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे नवादा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया ।जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने बताया है कि भूमि विवाद के कारण युवक को गोली मारी गई है। यदुनंदन चौहान का पुत्र 22 वर्षीय कमलेश कुमार को गांव के लोगों ने ही गोली मारकर घायल कर दिया है। परिजनों के बयान पर घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्जकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।सभी हमलावर घर से फरार हो चुके हैं। वैज्ञानिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भेज दी गई है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन