ऑनलाइन सट्टा संचालित करते एक सटोरिया गिरफ्तार

रायपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्रांतर्गत गाजीनगर बीरगांव में शुक्रवार 4 अप्रैल को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक आरोप‍ित को गिरफ्तार क‍िया गया है। पूछताछ में आरोप‍ित ने अपना नाम जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा निवासी उरला रायपुर बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा फ़नक्सच एप के माध्यम से आई.डी. एवं पासवर्ड लेकर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

आरोप‍ित जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 700 रुपये जुमला कीमती लगभग 15 हजार 700 रुपये जब्‍त कर आरोप‍ित के विरूद्ध थाना उरला में जुआ प्रतिषेध अधिनियम अपराध पंजीबद्ध कर आरोप‍ित के विरूद्ध कार्रवाई किया गया। पूछताछ में आरोप‍ित द्वारा गाजीनगर बीरगांव उरला निवासी सिकंदर नामक व्यक्ति से आई.डी. लेना बताया गया है। टीम के सदस्याें द्वारा आरोपित सिकंदर की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर