ऑन लाइन क्रिप्टो करेंसी का धंधा पकड़ा : 21 एटीएम कार्ड और 10 मोबाइल बरामद, एक गिरफ्तार

जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। शहर की कु ड़ी भगतासनी पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के अवैध कारोबार को लेकर कार्रवाई करते हुए एक शातिर को पकड़ा है। उसके एक अन्य साथी को नामजद किया गया। पुलिस ने मौका स्थल से 21 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल के साथ अन्य एसेसरिज जब्त की है। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। शाम तक पुलिस इसमें बड़ा खुलासा कर सकती है।

कुड़ी थानाधिकारी राजेंद्र सिंह को मुखबिरी सूचना मिली कि एक स्थान पर क्रिप्टो क रेंसी को लेकर अवैध कारोबार किया जा रहा है। फर्जी तरीके से दस्तावेजों को यूज कर लाखों का लेन देन किया जा रहा है। सूचना पर कुड़ी भगतासनी के सेक्टर 6 में पुलिस की टीम ने रेड दी। जहां एक युवक लोहावट के कोलूपाबूजी निवासी मांगीलाल पुत्र बाबूराम विश्रोई को पकड़ा गया। पुलिस ने घटनास्थल से 21 एटीएम कार्ड, दस मोबाइल को जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड, फर्जी एटीएम के साथ सिम कार्डस को भी जब्त किया। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी ऑन लाइन क्रिप्टो का कारोबार करते है। उसके एक अन्य साथी बाड़मेर बायतु के पुखराज जाट को भी नामजद किया गया है। कुड़ी थाना पुलिस ने इसमें आईटी एक्ट, धोखाधड़ी एवं साइबर क्राइम में अपराध दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर