विकास में पिछड़ा बहादुरगढ़ पांच साल में ग्रेटर बहादुरगढ़ के रूप में नजर आएगा :राजेश जून

-- वार्ड वासियों ने विधायक राजेश जून का फूलमालाएं पहनाकर किया जोरदार स्वागतझज्जर, 9 फरवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ के भाजपा सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक राजेश जून ने कहां कि राज्य की सरकार बहादुरगढ़ के विकास के लिए विशेष ध्यान दे रही है और विकास के मामले में पिछड़ा हुआ बहादुरगढ़ शहर पांच साल में ग्रेटर बहादुरगढ़ के रूप में नजर आएगा। विधायक रविवार को बहादुरगढ़ शहर के वार्ड 26 में 4 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित स्थानीय निवासियों को संबोधित कर रहे थे।गालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक राजेश जून का वार्ड वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा देवनगर कॉलोनी की चार गालियां बनवाने का कार्य शुरू करने पर विधायक राजेश जून का आभार भी जताया । विधायक राजेश जून ने कॉलोनी वासियों के साथ नारियल फोड़कर वार्ड 26 के देवनगर में चार गलियों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने अधिकारियों से कहा की गलियों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता व टेंडर के तय मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए ताकि इन चार गलियों से लोगों को आवागमन की लंबे समय तक सुविधा मिलती रहे। इस अवसर पर वार्ड वासियों से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बहादुरगढ़ हलका विकास की बाट जोह रहा था। मगर जब से हलके की जनता ने अपने बेटे अपने भाई राजेश जून को विधायक बनाया है तब से रोजाना कहीं ना कहीं सड़क,गली के निर्माण कार्य या मूलभूत सुविधाओं का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया जा रहा है। विधायक राजेश जून ने कहा कि चुनाव के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी समस्याएं हमने नोट की थी और अब एक-एक करके उन सभी समस्याओं का धरातल पर समाधान करने का सेवा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर युवराज छिल्लर, ढीलू माजरा, काला नयागाँव, राकेश नया गाँव, राकेश छिल्लर के अलावा वार्ड 26 के अशोक यादव, दलबीर दलाल, महावीर दलाल, सतबीर कादयान, मनीष सांगवान, दिलबाग, करण सिंह, कप्तान ठेकदार, रविन्द्र के अलावा गली के सभी निवासी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर