सुभासपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री ज़फर नक़वी ने दिया पार्टी से इस्तीफा

लखनऊ, 5 अप्रैल (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री ज़फर नक़वी ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे​ दिया।

ज़फर नक़वी ने इस संबंध में शनिवार काे पत्र जारी किया है। उन्हाेंने पत्र में लिखा है कि पार्टी नेता एवं अल्पसंख्यक कल्याण व पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मुस्लिम विरोधी ​नीतियों एवं इमामबाड़ों पर दिए जा रहे उनके बयानों से आहत हैं। उनके इन बयानों को देखते हुए मैं सुभासपा के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

अपने त्यागपत्र के साथ जफर नकवी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से आग्रह किया है कि राजभर से उ.प्र. के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का कार्य वापस ले लें। उन्होंने राजभर पर सर्व समाज की बजाए केवल अपने ही समाज के लोगों को बढ़ाने का आरोप लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर