श्री राम स्तुति और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन
- Neha Gupta
- Apr 09, 2025


जम्मू, 9 अप्रैल । अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की कड़ी में एक भव्य धार्मिक आयोजन राम मंदिर, छन्नी हिम्मत में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस पावन अवसर पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा मुख्य अतिथि के रूप में विद्वान विक्रम त्रिपाठी ने सहभागिता की। सभी आयु वर्ग के श्रद्धालु—बच्चों, युवाओं और महिलाओं—ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत हे प्रभु आनंद दाता, ज्ञान हमको दीजिए जैसी प्रार्थनाओं ने सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात, श्री राम स्तुति और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया व भगवान को भोग अर्पित कर सामूहिक आरती सम्पन्न की गई।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि समिति का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में संस्कारों की भावना जागृत करना है ताकि वे भविष्य में भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने में योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि नशे की ओर झुकती युवा पीढ़ी को धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सही दिशा देना आवश्यक है। शर्मा ने आगे बताया कि समिति अब तक श्रीमद्भागवत गीता वितरण, गंगाजल वितरण अभियान, संत सम्मेलन जैसे अनेक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रही है। पिछले 18 महीनों में जम्मू जिले सहित अन्य जिलों में भी श्री राम स्तुति एवं हनुमान चालीसा कार्यक्रमों को लेकर व्यापक जागरूकता आई है। समिति का उद्देश्य है कि जम्मू जिले के सभी मंदिरों में यह आयोजन नियमित रूप से हो और भारत को संस्कारित बनाकर विश्वगुरु पद की ओर अग्रसर किया जा सके।