सीबीआई का अफसर बन कर नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने महेश नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए सीबीआई का अफसर बन कर नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली गैंग का मुख्य आरोपी को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर मय दस्तावेज और फर्जी सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का कार्ड भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवारिया ने बताया कि सीएसटी ने महेश नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए सीबीआई का अफसर बन कर नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने मुख्य आरोपी रविंद्र शर्मा उर्फ रवि शर्मा (35) निवासी बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ हाल करणी विहार जयपुर सहित उसके साथी दिनेश कुमार ओला (37) निवासी किशनगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण,कुलदीप सिंह जाट (27) निवासी बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ हाल बिंदायका जयपुर और विकास यादव (21) निवासी बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी स्वयं की गैंग के साथ बेरोजगार युवाओं की तलाश कर उनको स्वयं के पास फर्जी सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का कार्ड,वायरलैस सेट, लाल पट्टी की लग्जरी कार, रसूखदार व्यक्तियों के साथ स्वयं के फोटो व स्टेटस दिखाकर सचिवालय, देवस्थान विभाग, फायर स्टेशन एवं अन्य कई सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व सहायक बाबू के पद पर अस्थायी व संविदा पर नौकरी लगवाने के लिये उनके दस्तावेज की नकल कॉफी लेकर सचिवालय के गेट व अन्य ऑफिसों के गेटों पर बुलाता है। जिससे बेरोजगार युवा प्रभावित होकर नकल दस्तावेज के साथ रुपये दे देते है। इसके अलावा आरोपी को पूर्व में सीएसटी ने थाना करणी विहार में फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार करवाया गया था। आरोपी जेल से बाहर आने के बाद बार-बार जगह व ठिकाने बदल रहा था और हाल ही में सचिवालय के आसपास घूम फिर कर बेरोजगार युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर अपनी गैंग के सदस्यों साथ मिलकर ठगी कर रहा था । पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर