10 हजार से अधिक छात्राओं को सामूहिक रूप से दी जायेगी आत्मरक्षा ट्रेनिंग
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
पूर्वी चंपारण,12 नवम्बर (हि.स.)।भारत-नेपाल सहयोग मंच व नेपाल के वीरगंज महानगरपालिका के द्वारा बुधवार को एक साथ सामूहिक रूप से 10 हजार से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जायेगी। लिहाजा सफलता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है।
मंगलवार को कार्यक्रम के संबंध में पत्रकारो को जानकारी देते हुए वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि बेटियों को आत्मबल देना जरूरी है। बेटी सबल होगी तो, वह अपनी रक्षा खुद कर सकती है। इसी सोच के साथ हमलोगों ने इस ट्रेनिंग कार्यक्रम को रखा है। जिसमें भारत के प्रख्यात ट्रेनर चीता यजनेश शेट्टी अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे है और बुधवार को छात्राओं को ट्रेनिंग देगें।उनकी कोशिश है कि इस ट्रेनिंग कैंप के माध्यम से बेटियों को सुरक्षा करने का ज्ञान प्राप्त हो। कैंपस के अंदर 10 हजार छात्राओं को ट्रेंड करने का यह एक ऐतिहासिक मौका है। ट्रेनिंग कैंप के साथ ही यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा, जो अपने आप में गौरव का विषय है। इस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन वीरगंज महानगरपालिका, नेपाल-भारत सहयोग मंच के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है।
इस अवसर पर अशोक वैद्य उप मेयर, इम्तेयाज आलम, गोपाल केडिया, राज ठाकुर उर्फ मास्टर थापा मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार