दिल्ली एयरपोर्ट पर 350 से ज्यादा उड़ानों में देरी, घंटों परेशान हुए यात्री
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईजीआई) पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण शनिवार को 350 से अधिक उड़ानों की आवाजाही में देरी हुई। इसकी वजह से सैकड़ों यात्री घंटों तक फंसे रहे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन में सुधार हो रहा है। हालांकि, शुक्रवार रात मौसम की स्थिति के कारण कुछ उड़ानें अभी भी प्रभावित हैं। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें और सभी हितधारक यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। ऑथिरिटी ने जारी एडवाइजरी में कहा कि कृपया नवीनतम अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट और संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइटों पर उड़ान की स्थिति की जांच करें।
इस बीच ‘फ्लाइटरडार24डॉट कॉम’ पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 350 से अधिक उड़ानों की आवाजाही में देरी हुई है, जबकि उड़ान प्रस्थान में औसत देरी 40 मिनट से अधिक थी। प्रतिकूल मौसम के कारण शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईजीआई) पर परिचालन बाधित हो गया। इसके प्रभाव से शनिवार को भी उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभी केवल तीन रनवे चालू हैं, क्योंकि एक रनवे रखरखाव कार्यों के लिए फिलहाल बंद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर