कंझिया – भतोड़ीया के समीप ओवर ब्रिजया अण्डर पास का हो निर्माण : अर्जित
- Admin Admin
- Oct 27, 2024
भागलपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अर्जित शाश्वत चौबे रविवार
को भागलपुर बायपास के कंझिया – भतोड़ीया केसमीप ओवरब्रिज या अण्डर पास निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन
धरना पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने टर्निंग
के समीप फोर लेन बनाने के क्रम में दोनो तरफ बैरिकेडिंग किए जाने का विरोध किया।
उन्होंने
कहा कि इसके लिए भागलपुर के जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में
पहले मिलकर कार्रवाई करने को कहा था। साथ ही सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
भारत सरकार नितिन गडकरी को पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर
बैरिकेडिंग हटाकर यहां अंडरपास के साथ एक चौराहा निर्माण करने का आग्रह किया है। अर्जित
ने कहा कि बायपास बनने के
पहले नाथनगर से कंझिया, भतोडिया, दरियापुर, राधानगर, सजौर होते हुए अमरपुर बांका
का यह मुख्य सड़क रहा है। बायपास बनने से नाथनगर और भागलपुर से आने वाले
ग्रामीणों, किसानों को बैरिकेडिंग के कारण बहुत आगे जाकर मुड़ना पड़ेगा। जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। 2016-
17 में बायपास निर्माण प्रारंभ के समय भी एनएचईआई और एन एच अधिकारियों और
निर्माणाधीन कंपनी के संज्ञान में यह लाया गया था की कंझिया भतोड़िया मोड़ के लिए
डीपीआर में अलग से अंडरपास या ओवर ब्रिज के साथ एक चौराहा निर्माण कराया जाय। चूंकि यह सड़क भागलपुर के नाथनगर से
सजौर एवं बांका जिला के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाला है। जिससे प्रतिदिन हजारों ग्रामीण यात्रा करते हैं।
अर्जित ने कहा कि भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल
चौधरी से मिलकर उन्होंने इस गंभीर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था।
उन्होंने भी संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं होने से असमंजस की स्थिति है। वहीं
सैकड़ों ग्रामीण और किसान बीते 17
अक्टूबर से प्रति दिन
लगातार शांतिपूर्ण धरना देकर प्रशासन और संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर
रहे हैं। अर्जित ने अपने पत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार
नितिन गडकरी जी को पत्र भेजकर जल्द इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर