टेनिस चैंपियनशिप : फाइनल में लखनऊ के कौस्तुभ ने कानपुर के सात्विक को दी मात

लखनऊ, 04 दिसंबर (हि.स.)। उप्र टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। अधिकांश वर्ग के फाइनल वर्ग के मुकाबलों में लखनऊ के खिलाड़ियों ने बाजी मार ली। लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने कानपुर के सात्विक गुप्ता को 8-0 से मात दी। वहीं लखनऊ की आशी शमशेरी ने रायबरेली की सौंदर्य जायसवाल को हराकर खिताब जीत लिया।

मिनी स्टेडियम विजयंत खंड, गोमती नगर में हुए फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। पुरुष वर्ग अंडर-10 के सिंगल फाइनल मुकाबले में लखनऊ के आस्विक श्रीवास्तव ने लखनऊ के ही आडविक जैन को 7-4 से मात दे दी। इसी आयु वर्ग में महिला वर्ग के मुकाबले में लखनऊ की शुभी रंजन ने लखनऊ की ही महिका गोपाल को 7-3 से हराया। पुरुष वर्ग अंडर-14 के फाइनल मुकाबले में लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने कानपुर के सात्विक गुप्ता को 8-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

महिला वर्ग अंडर-14 के हुए फाइनल मुकाबले में लखनऊ की आशि शमशेरी ने रायबरेली की सौंदर्य जायसवाल को 8-7 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग अंडर- 12 के फाइनल मुकाबले में लखनऊ के युवराज सिंह ने प्रयागराज के हरिश खान को 8-2 से हरा दिया। महिला वर्ग के अंडर-12 के फाइनल में लखनऊ की सिद्धी सिंह ने रायबरेली की सौंदर्य जायसवाल को 8-3 से मात दी। वहीं पुरुष सब जूनिय डबल फाइनल मुकाबले में कानपुर के सात्विक गुप्ता और लखनऊ के मो. आरिज की जोड़ी ने लखनऊ के रीद्धिमन राजपूत और अर्नव की जोड़ी को 8-2 से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर