हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल

शिमला, 02 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सर्दी कहर बरपा रही है और कई स्थानों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। हालांकि प्रदेशवासियों का बारिश और बर्फबारी का इंतजार अब और बढ़ गया है। मौसम विभाग के सोमवार को जारी ताजा पुर्वानुमान के अनुसार अगले एक हफ्ते तक राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। अगले 24 घण्टों में सिर्फ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही कहीं-कहीं हल्का हिमपात हो सकता है। चार से आठ दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और सुखी ठंड लोगों की परेशानी बढ़ाएगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। खासतौर पर जनजातीय क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मैदानी भागों में आठ दिसम्बर तक बारिश होने की कोई सम्भावना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली, डल्हौजी, मैक्लोडगंज में सीजन की पहली बर्फबारी के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

इस बीच लंबे समय से बारिश न होने से कई जिलों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। इससे न केवल सर्दियों के दौरान होने वाली रबी की फसल प्रभावित हुई है, बल्कि पेयजल व सिंचाई योजनाओं सहित पर्यटन कारोबार पर भी असर पड़ा है।

मैदानी इलाकों में शिमला से ज्यादा सर्दी

इस बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी शुष्क मौसम बना हुआ है। इसका असर राज्य के अधिकतम तापमान पर देखने को मिल रहा है। खासकर मैदानी इलाकों में दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है। लेकिन रात में सर्दी की चुभन बढ़ रही है। मैदानी इलाके ऊना, मंडी और बिलासपुर शिमला से ज्यादा ठंडे हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ऊना और बिलासपुर में क्रमशः 5.2 डिग्री, 5.5 डिग्री व 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा सुंदरनगर में 4.7, भुंतर में 2.6, सोलन में 3.5, पालमपुर में 5.5, मनाली में 3.1, कांगड़ा में 6.5, जुब्बड़हट्टी में 8.2, भरमौर में 4.6, सियोबाग में 2.3, बरठीं में 3.8, सराहन में 7 और धर्मशाला व देहरा गोपीपुर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चार जगह माइनस में पारा

राज्य के जनजातीय जिलों के चार स्थानों में पारा माइनस में रिकार्ड किया गया। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे सर्द स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -6.5 डिग्री, कुकुमसेरी में -6.2 डिग्री व समधो में -3.9 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य में औसतन न्यूनतम तापमान में -0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर