पीडीए के बुलडोजर ने 16 बीघे का जमींदोज किया अवैध निर्माण
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

प्रयागराज,24 अप्रैल (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन टीम के जरिए लगभग 16 बीघे के अवैध निर्माण को पीडीए के बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया। इसके साथ ही अवैध निर्माण कराने वाले 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जाएगी।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल ने बताया कि जोन 4 एवं उप जोन 4 बी के क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग एवं निर्माण कराया जा रहा था। जिसके खिलाफ गुरुवार को अवर अभियंता अशोक कुमार सिंह, सुपरवाइजर एवं पीडीए का प्रवर्तन टीम और औद्योगिक थाने की पुलिस टीम के साथ अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत नैनी के नेवादा समोगर मिर्जापुर रोड के पास मोनू मिश्र, संजय मिश्रा, सुधीर शर्मा, अशोक सिंह ने भूखंड संख्या 326, 328 पर अवैध रूप से प्लाटिंग करके निर्माण कार्य कर रहे थे। जिनके खिलाफ बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। कुल लगभग 8 बीघा पर अवैध निर्माण किया जा रहा था।
इसी क्रम में नैनी के मिर्जापुर रोड के किनारे स्थित ब्योहरा जायसवाल नगर में स्थित लगभग 3 बीघा जमीन पर अवैध रूप से जय प्रकाश जायसवाल, बबलू जायसवाल के द्वारा किए गए अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इसी क्रम में नगर ब्योहरा में लगभग 5 बीघा जमीन पर अज्ञात लोगों ने अवैध प्लाटिंग करके निर्माण कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को गिराया गया।
जोन 4 और उप जोन 4ए के नैनी क्षेत्र के देवरख उपरहार में श्रेया द्विवेदी पत्नी नीलू द्विवेदी अवैध रूप से निर्माण करा रही थी। जिसे सील कर दिया गया और उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने में तहरीर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल