दद्दू प्रसाद समेत बसपा छोड़कर आने वाले नेताओं से पीडीए की लड़ाई को मिलेगा बल : अखिलेश यादव

सीतापुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बड़े नेता दद्दू प्रसाद ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की साइकिल पर सवार हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। दद्दू प्रसाद के साथ कोआर्डिनेटर सलाउद्दीन, तरन्नुम सिद्दीकी के अलावा बसपा के संस्थापक सदस्य मास्टर रामाधीन अहिरवार के समर्थक देव नागर व जगन्नाथ कुशवाहा को सपा में शामिल करते हुए सभी का स्वागत किया।

सपा अध्यक्ष ने इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दद्दू प्रसाद ने समर्थक समेत आज सपा में बड़ी संख्या में सदस्यता ले रहे हैं। इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। यह सभी साथी वो लोग हैं जो पीडीए की लड़ाई में हमारा साथ देने के लिए आए हैं। ये दलित, पिछड़े, शोषित, अल्पसंख्यकों और किसानों को सम्मान दिलाने तथा महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जंग में हमारे साथ आए हैं।

भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामी छुपाने के लिए बहुत सारे फैसले लेती है, कम्युनल रास्ता अपना रही है, कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म कर रही है। जब से यह अयोध्या हारे हैं, तब से यह और कम्युनल होते जा रहे हैं।

अखिलेश ने इस दौरान बीते दिनों राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी के नेता को कुछ भी होगा तो उसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी। इस अवसर पर सांसद नारायण दास अहिरवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह, विधायक रविदास मेहरोत्रा, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर