प्रधानमंत्री ने एम्स जाकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। उपराष्ट्रपति को कल रात 2:00 बजे सीने में दर्द और घबराहट के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने 'एक्स' पर कहा कि वह उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आज एम्स गए। धनकड़ का कार्डियोलॉजी विभाग में क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा