दिल्ली की जीत में विजय का उत्साह और ‘आप-दा’ से मुक्ति का सुकूनः मोदी
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/76136ec216ebd47abe9d819c9aa2ed5c_1777436850.jpg)
नई दिल्ली, 8 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि दिल्ली में मिली आज की जीत से राजधानी में उत्साह और सुकून का माहौल है। उत्साह विजय और सुकून ‘आप-दा’ (आम आदमी पार्टी) से मुक्ति का है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े से 13 सीटें ज्यादा हैं। इस जीत के उपलक्ष में पार्टी मुख्यालय में पहुंचे प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी और भाजपा पर भरोसा जताने के लिए दिल्लीवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली अब आम आदमी पार्टी के 10 वर्षों के कुशासन से मुक्त हुई है। दिल्ली का जनादेश दर्शाता है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। वहीं आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई ‘आप-दा’ की हार हुई है।
भाजपा नेता ने कहा कि यह पहली बार है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी राज्यों में भाजपार्टी की सरकारें हैं। आने वाले समय में ‘मोबिलिटी’ और ‘इन्फ्रा’ पर काम होगा और क्षेत्र के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है। आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा और कहा कि पहले विधानसभा सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी। भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी जिसने भी लूटा है उसे लौटाना होगा।
भाजपा ने कहा कि पूरा देश जानता है कि जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार है वहीं सुशासन, विकास, विश्वास है। देश में एनडीए को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा