संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ओली ने कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, संविधान संशोधन होकर रहेगा
- Admin Admin
- Jan 31, 2025
![](/Content/PostImages/5a480be55e756eb9e9602cb3a5f02d82_224680995.jpg)
काठमांडू, 31 जनवरी (हि.स.)। लगभग साढ़े चार महीने के बाद शुक्रवार को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सभी दल के प्रमुख नेताओं का संबोधन हुआ। सबसे पहले सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपनी सरकार को कोई खतरा नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां उनकी सरकार के खिलाफ षडयंत्र कर रही हैं, लेकिन उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि यह सरकार अपना निश्चित कार्यकाल पूरा करेगी और सत्ता संभालने के 15 महीने पूरा होते ही वो अपने पद से इस्तीफा देकर नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा को सत्ता सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एमाले पार्टी के बीच में विश्वास का वातावरण बहुत ही मजबूत होने के कारण इस सरकार की आयु के बारे में विपक्षी दल सोचना बंद कर दें। सदन में प्रधानमंत्री ओली ने संविधान संशोधन को लेकर भी देशवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ही संविधान संशोधन का विधेयक लाया जाएगा। ओली ने कहा कि सभी पक्षों से चर्चा के बाद जिन मुद्दों पर सहमति बनेगी, उन पर पहले संशोधन किया जाएगा और बाकी मुद्दों पर बहस के जरिये सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास