शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पवार के साथ महाराष्ट्र के दो किसान भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया, “राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने किसानों के एक समूह के साथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”

मुलाकात के दौरान किसानों ने गांव से लाये अनार का एक डिब्बा प्रधानमंत्री को भेंट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर