सोनीपत: गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगने वाले सात बदमाश गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 03, 2024
- कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम
पर करते थे काम पुलिस ने इनके पास से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए
सोनीपत, 3 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने लूटपाट रंगदारी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। कुख्यात बदमाश अंकित
सेरसा के नाम पर होटल संचालक से चार लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों
को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा वर्तमान में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब
जेल में बंद है। गिरफ्तार बदमाशों ने होटल संचालक और अन्य से नकद व मोबाइल फोन लूटे
थे।
एंटी
गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 के इंचार्ज अजय धनखड़
ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि बदमाशों ने अपराध के लिए अंकित सेरसा का नाम इस्तेमाल
किया। पुलिस इनसे आगे की जांच कर रही है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और गतिविधियों का
पता लगाया जा सके। गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी, निवासी गांव सेरसा, बताया गया है।
यह गैंग व्हाट्सएप के जरिए सोनीपत के दुकानदारों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहा
था। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 27 वर्ष से कम है। पुलिस ने इनके पास से 4 पिस्टल और
2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
एंटी
गैंगस्टर यूनिट इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि बागपत, यूपी के आदिल ने शिकायत दी थी।
गढ़ी कॉलोनी, कुंडली स्थित उनके बादशाह होटल पर 14 नवंबर को सागर, संदीप और उनके
8-10 साथियों ने आकर हथियार दिखाए और जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने होटल संचालक
से चार लाख रुपए फिरौती की मांग की, जिसे अंकित सेरसा को देने की बात कही। इसके अलावा
बदमाशों ने 43 हजार रुपए नकद, एक फोन, और 53 हजार रुपए भी छीन लिए।
पुलिस
ने कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सागर उर्फ सेठी (24)
निवासी सेरसा, संदीप (22) - निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर (25) - निवासी कन्हाला,
रोहतक, रोहित आंतिल (27) - निवासी बहालगढ़, सागर (23) - निवासी सनौली, पानीपत, अमित
(21) - निवासी खेवड़ा, सोनीपत, पंकज पासवान (27) - निवासी सैनी मोहल्ला, सोनीपत के
रुप में इनकी पहचान हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया
है। इसे अन्य अरपाराधिक घटनाओं के बारे में जानकारी लेनी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना