-राज्य में अब 160 नगर पालिकाएं
अहमदाबाद, 01 दिसंबर (हि.स.)। अमरेली जिले की धारी ग्राम पंचायत अब नगरपालिका होगा। इस तरह राजय में अब नगर पालिकाओं की संख्या बढ़कर 160 हो जाएगी। धारी ग्राम पंचायत में धारी के आसपास स्थित प्रेमपरा, हरिपरा, वेकरियापरा तथा नवापुरा-लाइनपरा समूह ग्राम पंचायतों का विलय कर इस नई धारी नगर पालिका का गठन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अमरेली जिले की धारी ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने के महत्वपूर्ण निर्णय को अनुमति दी है। अमरेली जिले का धारी आंबरडी सफारी पार्क तथा प्राचीन गळधरा खोडियार माता मंदिर से 06 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इतना ही नहीं, धारी में गीर पूर्व अभयारण्य तथा वन क्षेत्र के होने के कारण पूरे वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। आंबरडी सफारी पार्क तथा गीर पूर्व अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिलें तथा स्थानीय रोजगार के साथ सामाजिक-आर्थिक जीवन में भी उन्नति आए; ऐसे पर्यटन विकास के ध्येय के साथ मुख्यमंत्री ने धारी को नगर पालिका का दर्जा देने का निर्णय किया है। इतना ही नहीं; धारी तहसील के लगभग 25 गांव वन क्षेत्र हैं, जिसके कारण कभी-कभी जब जंगल में आग की घटनाएँ घटती हैं, उस समय फायर फाइटर-अग्निशमन सेवाएं भी नगर पालिका द्वारा सरलता से मिले; यह आशय भी नगर पालिका के गठन के पीछे रहा हुआ है। धारी को नगर पालिका का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र का सर्वग्राही विकास होगा और पर्यटन को गति मिलेगी तथा नगर पालिका की नागरिक सुविधाएँ मिलने से लोगों के ईज ऑफ लिविंग में भी वृद्धि होगी।
राज्य में हाल में ‘अ’ श्रेणी की 22, ‘ब’ श्रेणी की 30, ‘क’ श्रेणी की 60 तथा ‘ड’ श्रेणी की 47 सहित कुल 159 नगर पालिकाएँ हैं। अब इनमें धारी नई ‘ड’ श्रेणी की नगर पालिका के रूप में जुड़ेगी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसके अलावा अन्य एक निर्णय लेते हुए साबरकांठा की इडर नगर पालिका में जवानपुरा-सदातपुरा गांव तथा सोसाइटी क्षेत्र का भी समावेश करने के प्रस्ताव को अनुमति दी है। इडर की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिभाव देकर इन दो ग्राम पंचायतों का इडर नगर पालिका में विलय करने का निर्णय किया है। इसके परिणामस्वरूप अब इडर शहर का क्षेत्र विस्तार बढ़ेगा, जिससे नगर नियोजन (टीपी) योजना तथा विकास योजना आसानी से हो सकेंगे एवं समग्र क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय